राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एक बार फिर 84 के दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा है। शिवराज कैबिनेट के मंत्री हरदीप सिंह डंक ने 84 में हुए दंगों को लेकर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय से कांग्रेस से टिकट न मांगे की अपील भी की है।

शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंत्री हरदीप सिंह डंक, प्रवक्ता नेहा बग्गा और नरेंद्र सलूजा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। मंत्री हरदीप ने कहा कि आज ही के दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व है और पूरे विश्व का सिख समुदाय इसे हर्षोल्लाह से मना रहा है, लेकिन यह दुख की बात है कि 1984 कांड के दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।

जन आक्रोश यात्रा का रोडमैप जारी: MP के 230 विधानसभाओं को करेगी कवर, कमलनाथ बोले- जनता को सावधान करने निकाल रहे यात्रा, सुरजेवाला ने कहा- भारत सनातन धर्म का देश

मंत्री डंक ने कहा कि 84 के सिख दंगों में कांग्रेस का हाथ था। 84 के कांड में गले में टायर डालकर सिख भाइयों को जिंदा जलाया गया। वहीं हरदीप सिंह ने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कांग्रेस से दूरी बनाए रखें। राजनीति में जुड़े लोगों से अपील करता हूं कि वह कांग्रेस से टिकट ना मांगे और सिखों पर हुए नरसंहार का जवाब इन्हें चुनाव में दें।

दोषियों को सजा दिए जाने की मांग

इसके साथ ही उन्होंने दोषियों को सजा दिए जाने की भी मांग की है। कहा कि जब तक सजा नहीं मिलती, हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम लगातार सड़कों पर भी आंदोलन शुरू करेंगे और 84 के दंगों में दोषी को किसी भी कीमत पर सजा दिलाने के लिए सिख समुदाय एकजुट होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

सुरजेवाला के बयान पर भाजपा का पलटवार: उमा भारती ने की निंदा, कहा- जरा टिकट तो घोषित करिए, फिर देखिए कांग्रेस में ही किस तरह जूते बजेंगे

दिल्ली में आज भी विधवा कॉलोनी- नेहा बग्गा

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। छोटे बच्चों को कुत्तों के हवाले कर दिया गया था। कांग्रेस ने हत्यारों का साथ दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus