शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया सेंटर भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। मीडिया से चर्चा में उन्होंने पितृपक्ष में सूची जारी करने को लेकर कहा कि जिन्हें सनातन धर्म का ज्ञान नहीं है वह इस प्रकार की बात करते हैं। पितृपक्ष में पुरखे धरती पर आते है। टिकट हमारी बड़े लंबे समय से बन रही है, पितृपक्ष में नया काम नहीं करते।

बीजेपी की सूची को लेकर कहा कि- बीजेपी की सभी लिस्ट धमाकेदार आ रही है। आगे भी धमाकेदार सूची आएगी।
दीपावली का त्यौहार भी आ रहा है। कांग्रेस अत्यधिक कलह से जूझ रही है। जब भी सूची जारी होगी बेहद कलह होगी, इसलिए कांग्रेस सूची जारी नहीं कर रही है।

Read more- Madhya Pradesh election 2023: MP की चुनावी सियासत में कार्टून वॉर, कांग्रेस की सूची जारी नहीं होने पर BJP का तंज, जारी किया कार्टून

महिलाओं को टिकट देने को लेकर कहा कि 22 महिलाओं को टिकट दी जा चुकी है। पांचवी लिस्ट में और भी महिलाओं के नाम लिस्ट में है। राहुल गांधी के जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि- कांग्रेस पार्टी कास्ट की बात कर लास्ट आने की बात कर रहे है। केवल हिंदुओं की जनगणना की बात कर रहे हैं। कांग्रेस हिंदुओं को बांटने का काम कर रही है।

Read more- BJP विधायक ने खुलेआम दी मेडिकल ऑफिसर को धमकी, Video हुआ वायरल

एनआईए छापे के बारे में कहा कि- सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ा मामला है। सुरक्षा की बात है। विषय उन्ही को ओर से सामने आएगा। कमलनाथ के ट्वीट पर कहा कि कमलनाथ हर चीज को राजनीति से जोड़ते हैं यह उनकी विशेषता है। उनके साथ यह मुलाकात आज आ नहीं पाते हैं। शिवराज जी नर्मदा जी गंगा जी दोनों को मानते हैं।

Read more- Madhya Pradesh election 2023: CM के एकांतवास पर कमलनाथ का निशाना, कहा- गंगाजल पर BJP सरकार ने GST लगाकर धार्मिक भावनाओं के साथ किया खिलवाड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus