जयपुर। जयपुर में पिछले 24 घंटे से लगी इंटरनेट सेवा पर रोक को और 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया. जयपुर जिला प्रशासन द्वारा यह कदम ऐहतिआतन उठाया गया है. दरअसल पिछले दिनों राजसमंद में पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या कर उसे जला दिया गया था.

इस मामले में आरोपी शंभूलाल रैगर के समर्थकों द्वारा रैली निकालने की घोषणा की गई थी. रैली से सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर जिले में बुधवार रात से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी रहेगी.

उदयपुर के एसपी के राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कल आरोपी शंभूलाल के समर्थकों द्वारा शहर में पत्थरबाजी की गई थी जिसमें 30 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को चोटें पहुंची थी. जिसके बाद 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.