राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के रहवासियों को अभी कुछ दिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में सूरज की तपिश प्रचंड स्थिति में है। ऐसा लग रहा है मानों सूरज आग उगल रहा है प्रदेश भट्ठी सा तप रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश एक हफ्ते तक भट्‌टी सा तपेगा। वहीं मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। एक हफ्ते तक इसी तरह गर्मी सताएगी।

Read More: उत्तराखंड में MP के 25 तीर्थयात्रियों समेत 26 की मौत: श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो एयर पोर्ट पर दोपहर 3.30 बजे उतरेगा एयर फोर्स का प्लेन, घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराएगी धामी सरकार, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 8 लाख रुपए

मौसम विभाग ने प्रदेश के नौगांव, ग्वालियर, दतिया में लू का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह छतरपुर और खजुराहो में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। 16 जून के बाद ही बारिश की संभावना बनेगी।

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में नौगांव का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। नौगांव में पारा 46.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबलपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। राजधानी भोपाल में भी पारा 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

12 लाख की डकैतीः सर्राफा व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती, तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, प्लॉट खरीदने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus