महराजगंज. महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के खोन्हौली गांव स्थित ग्राम सभा की भूमि पर लगे आम के बागीचे में ढेला चलाने पर आक्रोशित एक मंदिर के पुजारी ने एक बच्चें को दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर बच्चें को धर्मशाला के एक कमरे में रस्सी से बच्चें की हाथ पैर बांधकर उसके साथ अभद्रता करने लगा. इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.

घटना के दो दिन बाद बुधवार को बच्चें की मां ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ पुजारी की करतूत का वीडियो देखा तो वह सन्न हो गई. उसके बाद बदहवास मां बच्चें को साथ लेकर थाने पहुंच गई. जहां पर इस मामले में बच्चें की मां ने पुलिस को तहरीर देकर पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ग्राम खोन्हौली निवासी निशा देवी ने पुलिस को बताया कि बीते 13 मई शाम करीब तीन बजे उनका लड़का विवेक (13) गांव के पूरब स्थित पोखरा के पास ग्राम सभा की भूमि में लगे आम के बागीचे में पहुंचा था. जहां पर बेटा विवेक ने आम के पेड़ पर ढेला चला दी. उसके बाद बागीचे से सटे उत्तर धर्मशाला में रह रहे मंदिर के पुजारी ने बेटे को दौड़ाकर पकड़ लिया.

जहां पुजारी ने बेटे को घसीटते हुए धर्मशाला के अंदर ले गया और रस्सी से बेटे के हाथ पैर बांध दिया. फिर लाठी लेकर बेटे के साथ अभद्रता करने लगा. पुजारी की करतूत से सहमा बेटा घर आकर कुछ नहीं बताया. हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक