अभिषेक सेमर, तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर में परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। हत्या का मुख्य कारण पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है।

मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी की लाश खून से लथपथ पाई गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एसएसपी राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे।

अवैध संबंध बना मौत का कारण

पुलिस ने शुरुआती जांच में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और आरोपियों की पहचान में जुट गई। मामले में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ मृतक पुजारी का अवैध संबंध था। मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध हो गया था। इससे आरोपी और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था। आरोपी को मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर था।

मुख्य आरोपी सुरेश धुरी

पूजा करने के बहाने बुलाकर उतारा मौत के घाट

इसी का बदला लेने आरोपी ने शनिवार रात सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध होने के दौरान ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर हत्या कर दी और मौके से सभी फरार हो गए।

12 घंटे के भीतर सुलझा केस

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना टीम और ACCU टीम की सक्रियता के चलते 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।