शैलेष गुप्ता, कोरिया (सोनहत)। विधायक आदर्श ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है. प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र खुले तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक स्वास्थ्य केंद्र को अपना भवन नहीं मिला है. स्वास्थ्य केन्द्र स्कूल के जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है. सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोडार के प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षेत्रीय विधायक चंपा देवी पावले ने गोद लिया है. चंपा देवी पावले सरकार में संसदीय सचिव हैं.
चंपा देवी पावेल, संसदीय सचिव

 

लेकिन उन्हें भी जैसे ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर जैसे कोई सरोकार ही नहीं है.यहां आज भी प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर स्कूल के भवन में संचालित हो रहा है. भवन में महज दो से तीन ही कमरे हैं जिसमे भारी अव्यवस्था के बीच स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. भवन के जर्जर होने से बारिस के दौरान पानी के रिसाव की वजह से यहां रखी सभी सामग्रियां खराब हो जाती है.
यहां पदस्थ डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक इसी जर्जर भवन में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. वहीं ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है. गंभीर बीमारी के उपचार, रक्त परीक्षण जैसी समस्याओं  के लिए उन्हें चार से पांच किलोमीटर दूर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत जाना पड़ता है.
जब हमने इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि सम्बंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है भविष्य में जल्द ही प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनेगा, पर कब तक बनेगा इसका जवाब नहीं मिल सका है.
उधर क्षेत्रीय विधायक चंपादेवी पावले का कहना है कि आदर्श ग्राम बोडार के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसके तहत जल्द ही लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी.