रायपुर। करीब 20 हज़ार की आबादी वाले माना कैंप में वर्षों से 100 बिस्तरों के लिए बना अस्पताल उद्घाटन की बाट जोह रहा था. दो साल से बिल्डिंग तैयार थी लेकिन उसके उद्घाटन के लिए किसी मंत्री का वक्त नहीं मिल पा रहा था. इसलिए नई बिल्डिंग दो साल से खाली पड़ी थी. नई बिल्डिंग जर्जर होने लगी थी. जबकि इलाके का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्नवास विभाग के एक पुराने जर्जर मकान में चल रहा था.

इलाके के लोगों के साथ इलाके के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने वहां धरना शुरु कर दिया. इस बीच ख़बर प्रशासन को लगी. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाली पड़ी बिल्डिंग में शिफ्ट किया.

विधायक का कहना है कि अभी वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जो इलाके के लिए नाकाफी है. जिसे देखते हुए 100 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया गया था. लेकिन सरकार ने बिल्डिंग बनाकर चुप हो गई है. उन्होंने कहा है कि अब आगे यहां जल्द से जल्द 100 बिस्तरों के अस्पताल खोलने के लिए वो लड़ाई करेंगे.