रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बघेल ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं भाजपा के प्रचार मंत्री हैं. वे सिर्फ भाजपा विधायकों से बात कर रहे हैं. अन्य विधायकों से बात करने से क्या डरते हैं. बघेल ने यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज छत्तीसगढ़ के विधायकों से फोन पर की गई चर्चा को लेकर कही गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी विधायकों पर सांसदों से फोन कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी विधायकों से कहा कि संसद को मुट्ठी भर लोग मंडी बनाये हुए है. एक दिन भी संसद में काम करने नहीं दिया गया. यह लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है. यह बात जनता तक पहुंचाएं. इसलिए हम कल 12 अप्रैल को एक दिन का अनशन करेंगे. मैं भी अनशन करूँगा. आप लोग भी अनशन करें. बड़ी संख्या में अनशन करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जनता के बीच जाये और लोकतंत्र का गला घोटने के बारे में बताएं.