चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे नया रायपुर और भिलाई में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए दुर्ग आईजी जीपी सिंह ने बताया कि भिलाई में होने वाली सभा में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. प्रधानमंत्री की सभा के मद्देनजर 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है, इसके अलावा 10 आईपीएस, 25 एएसपी, 25 एडिश्नल एसपी, 50 डीएसपी, 100 टीआई, 200 SI को तैनात किया गया है. सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है.
इस तरह रहेगा दौरा
पीएम मोदी 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. मंच पर मात्र तीन मिनट तक स्वागत, इसके बाद मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय तीन मिनट में स्वागत भाषण देंगे. स्वागत भाषण के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का पांच मिनट का भाषण होगा, इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनका भाषण भी मात्र सात मिनट का ही होगा।
आईआईटी की रखेंगे आधारशिला
स्वागत भाषण के बाद 12.48 से 13.08 बजे तक पीएम विभिन्न कार्यक्रमों को लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले मंच पर ही टीवी स्क्रीन के माध्यम से डेवलपमेंट और छत्तीसगढ़ और विकास यात्रा का शो होगा। इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र की विस्तार परियोजना को देश को समर्पित करेंगे। इसी बीच आईआईटी की आधारशिला रखेंगे और भारत नेट फेस-टू योजना का शुभारंभ भी करेंगे. जगदलपुर से रायपुर के बीच वायु सेवा का शुभारंभ वीडियो लिंक से करेंगे
हितग्राहियों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और चेक वितरण
पीएम मोदी मंच पर ही हितग्राहियों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और चेक वितरण करेंगे। इनमें सूचना क्रांति योजना के तहत पांच हितग्राही को लैपटॉप, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के एक हितग्राही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एक हितग्राही मुद्रा योजना के दो हितग्राही, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा के दो हितग्राही, ई-रिक्शा के एक हितग्राही और प्रधानमंत्री बीमा योजना का चेक दो हितग्राही को वितरण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 13.08 मिनट से 13.43 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।