रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर की महिला सावित्री बाई से लखनऊ में भेंट कर “मोर जमीन – मोर मकान” योजना के तहत मकान मिलने पर बधाई दी. चंदनीडीह निवासी सावित्री बाई से प्रधानमंत्री की यह मुलाकात लखनऊ में पी.एम. आवास योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हुई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिक निगम रायपुर को मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत चंदनीडीह क्षेत्र के शीतला पारा व बाजारपारा बस्ती में नवनिर्माण हेतु क्रमशः 42 एवं 18 नग आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इनमें से 23 नग आवासों का नव निर्माण भी पूर्ण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। हाल ही में केंद्रिय आवासन एवं नगरीय मामले के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा अपने रायपुर प्रवास पर इन हितग्राहियों से चंदनीडीह जाकर मिले थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सावित्री बाई से मुलाकात कर उनके अनुभव को गंभीरता से सुना. सावित्री बाई ने इस महत्वपूर्ण योजना के तहत लाभ पहुँचाकर पक्के मकान सुलभ कराने के लिए आभार व्यक्त किया.