लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. अमृत योजना के तीन साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि प्रदेश के तीन शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दूं कि दिल्ली मेट्रो की योजना को जमीन पर उतारने का काम अटल जी ने ही किया था. हम जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
मोदी बोले कि यूपी में योगी सरकार आने से पहले का भी मुझे अनुभव है। हम काम करना चाहते थे। पैसे देते थे, लेकिन प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार हमारी मदद नहीं करती थी।
राहुल को कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं चौकीदार नहीं भागीदार हूं. मोदी ने कहा कि मैं इस इल्जाम को इनाम मानता हूं. मैं गरीबों को घर दिलाने की कोशिश का भागीदार हूं, मैं गरीबों के दुख-दर्द का भागीदार हूं. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के दुख कम करने का मकसद लेकर काम कर रहा हूं. मैं इसका भागीदार हूं, इसका मुझे गर्व है. गौरतलब है कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी चुनाव के वक्त कहते थे कि वे देश के चौकीदार हैं, लेकिन असल में वे भ्रष्टाचार में भागीदार हैं. इस आरोप का जवाब आज प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह से दिया है.