रायपुर। देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधन देंगे. पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

पीएम मोदी कल सुबह घोषणा करेंगे कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना है कि नहीं. हालांकि माना जा रहा है कि वो अपने संबोधन में कुछ जरूरी चीजों में रियायत देकर देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने पिछली बार जब देश को संबोधित किया था तो 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. इस लॉकडाउन का मंगलवार 14 अप्रैल को आखिरी दिन है.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कल देने वाले अपने संबोधन में अगले दो हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. यानी की 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों में ढील भी दी जा सकती है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा ने पहले से ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

बता दें कि देश भर में कोरोना 9 हजार 152 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 308 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 856 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.