Lok Sabha Election 2024. पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए 4 मई को कानपुर और 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे. 5 मई को वह हरगांव (सीतापुर) में खीरी, धौरहरा और सीतापुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बदायूं के दातागंज और आगरा के बाह क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली और हातकणंगले लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे. योगी 2 मई को एटा व फिरोजाबाद में जनसभाएं और मैनपुरी में रोड शो करेंगे. 3 मई को वह संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभाओं के मंच से हुंकार भरेंगे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर केस दर्ज, पुलिस पहुंची थी घर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आजमगढ़ में आजमगढ़ व लालगंज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में शामिल होंगे और इसके बाद वह लालगंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. नामांकन सभा में मंत्री दारा सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला भी मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक