चंडीगढ़. पंजाब राजभवन में आज विकसित भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन होगा. चंडीगढ़ और पंजाब की अलग-अलग यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों से 40 से ज्यादा वाइस चांसलर, संस्थानों के प्रमुख और 300 से ज्यादा प्रिंसिपल हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत 2047 आइडियाज पोर्टल’ (Vikas Bharat 2047 Ideas Portal) की वर्चुअल लॉन्चिंग करेंगे.
पूरे देश के राजभवनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें युवाओं को साथ जोड़ते हुए वर्ष 2047 तक के लिए आइडिया लिए जाएंगे. राजभवनों में आए लोगों के बीच सशका भारत, सुशासन-सुरक्षा और नए भारत के निर्माण में युवाओं को शामिल करने जैसे विषयों पर शिक्षाविद विचार मंथन करेंगे.
कार्यक्रम में पीयू वीसी प्रो. रेनू विग, आईजर मोहाली के डायरेक्टर प्रो. जय गौरी शंकर, पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा वीसी प्रो. राघवेंद्र पी. तिव्वारी, आईआईटी रोपड़ के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव आहूजा, आईआईएम अमृतसर के डायरेक्टर प्रो. पी नागराजन, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट के वीसी डॉ. राजीव सूद आदि शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक