कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक बड़ा हदासा हो गया। रैली स्थल के एक हिस्से में लगा टैंट अचानकर गिर गया। इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे। उसी दौरान उन्होंने तंबू को गिरते हुए देखा और तुंरत वहां मौजूद एसपीजी कर्मियों को आगाह कर लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा।

वहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक भाजपा की स्थानीय इकाई और साथ ही डॉक्टर और एसपीजी कर्मी समेत मोदी का निजी स्टाफ भी घायलों की मदद के लिए आगे आया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया और रैली खत्म होते ही पीएम मोदी खुद घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में भर्ती हुए एक घायल शख्स से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किसान रैली में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही वामपंथी दलों पर भी निशाना. मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है.