गांधीनगर. गुजरात के एक दिनी दौरे पर गुरुवार को सभी कार्यक्रम खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात में अपनी माता हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे. नई दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के पास रायसण स्थित अपने छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहने वाली माता हीराबा से करीब 20 मिनट तक मिले. प्रधानमंत्री अपनी माता से गत वर्ष अपने जन्म दिन पर मिले थे. प्रधानमंत्री अपनी माता से गत वर्ष अपने जन्म दिन पर मिले थे.
प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात दौरे पर मोदी अपनी माता से मिलते रहे हैं. वे पहली बार उनसे वर्ष 2014 में अपने जन्म दिन पर मिले थे. इसके बाद वे वर्ष 2016 औरगत वर्ष 2017 में भी अपनी माता से मिलने पहुंचे थे. गत वर्ष वे पहले जनवरी महीने में मिले थे और इसके बाद जन्म दिन पर भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
मोदी ने गुरुवार को एक दिन के दौरे में पहले वलसाड, फिर जूनागढ़ और इसके बाद गांधीनगर में जीएफएसयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने राजभवन में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भाग लिया.
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की फोटो
स्वास्थ्य से जुड़ा है स्वच्छता अभियान
इससे पहले जूनागढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हालिया रिपोर्ट यह बताती है कि सिर्फ स्वच्छता से भारत में 3 लाख बच्चों की मौत से बचाया जा सकता है. स्वच्छता अभियान सीधे स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. कुछ लोगों ने हमारे अभियान को मजाक उड़ाते हुए सवाल खड़ा किया था, कि क्या प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण और गलियों की सफाई में शामिल हो सकता है? उन्होंने कहा कि वे यह कहना चाहते हैं कि यदि इस कार्य की नींव पहले ही डाल दी गई होती तो हमारा देश आज अपेक्षाकृत स्वस्थ होता. हमने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक खुले में शौच मुक्त भारत का सपना देखा है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.