प्रतीक चौहान. रायपुर. बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली देश की 6 वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. ये ट्रेन 11 दिसंबर से चलने वाली है.

 इसी बीच लल्लूराम डॉट कॉम को खबर मिली है कि इस ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखा सकते है. इस कार्यक्रम के दौरान नागपुर मेट्रो और अन्य कई कार्यक्रम भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू हो सकते है. इसी कड़ी में विशेष ट्रेन की शुरुआत होने के पहले ही इसकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में तैयारियां शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. उनका कहना है कि उन्हें अब तक कोई लिखित शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है.

 वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को मिलती है खास सुविधाएं

वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से पहले ट्रैक के आस-पास लोगों को जागरूक करती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आरपीएफ

वंदे भारत ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई लगा है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्री के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.

ये है इस ट्रेन का टाइल टेबल

वंदेभारत ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़ बाकी छह दिन चलेगी. बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे छूटकर 8.06 बजे रायपुर, 8.47 बजे दुर्ग, 10.30 बजे गोंदिया होकर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर नागपुर से छूटकर 15.45 बजे गोंदिया, 17.30 बजे नागपुर, 18.08 बजे रायपुर और 19.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.