PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पीएम मोदी (PM Modi) ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को पांच गारंटी दिए। साथ ही ममता सरकार (Mamta government) पर जमकर निशाना साधा।

Pakistan ‘Vada Pav’ Girl: मिलिए पाकिस्तान की ‘वड़ा पाव’ गर्ल से, कराची में लगाती हैं फूड कार्ट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

अपने भाषण में पीएम ने कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है। आजादी में अहम भूमिका निभाने धरती है लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है।

कार डीलरों के साथ हैवानियत, नग्न कर प्राइवेट पार्ट में दिए बिजली के झटके, Video वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था। एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी। आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। आज टीएमसी (TMC) के संरक्षण में यहां घुसपैटिए फल-फूल रहे हैं।

अब झुकेगा ‘पुष्पा’: अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. ये सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच गारंटी दे रहा हूं…

  1. जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
  2. एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
  3. राम नवमी मनाने से भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा. 
  4. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा. 
  5. सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा.

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस