चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में मंगलवार को तीन नए कानूनों की समीक्षा समारोह में शामिल हो रहे हैं। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में है। पीएम मूवमेंट के कारण पूरा चंडीगढ़ छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पर पुलिस और कमांडो तैनात हो गए हैं और सुरक्षा की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
इन सभी के बीच में आम जनता के लिए रूट डायवर्ट भी हुआ है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है, यही कारण है कि आम जनता के आने-जाने के लिए अलग से रूट चार्ट जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सोमवार रात से ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूट डायवर्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दी थी। मंगलवार को भी शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से प्रभावित रूट की जगह दूसरे रूट अपनाने की अपील की है।
ये रूट रहेंगे प्रभावित
- ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) दक्षिण मार्ग
- एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
- सरोवर पथ: न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक)
- विज्ञान पथ: हीरा सिंह चौक से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट
पुलिस से अपील
- वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करें।
- मेहमान, आमंत्रित और अधिकारी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
- साइकिल ट्रैक, पैदल पथ या नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें। ऐसा करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई होगी।

दो घंटे 45 मिनट रहेंगे मोदी
मोदी चंडीगढ़ में दो घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित तीन कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे डेढ़ घंट तक पेक में रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस की ओर से उनको अब तक चंडीगढ़ में तीन कानूनों के तहत दर्ज हुए केस और उन पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी।
- मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही दफन 500 साल पुराने सिक्के लूटने उमड़ पड़ा गांव, मोबाइल की लाइट में खोद दी जमीन
- Uttarakhand Cabinet Decision: हरित हाइड्रोजन नीति को मिला ‘ग्रीन सिग्नल’, रक्षा मंत्रालय को लीज पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड देगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली को मंजूरी
- CM डॉ. मोहन ने ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च: गौमाता पर बनी है फिल्म, कहा- गोपालकों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है पूर्ण प्रोत्साहन
- Today’s Top News : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के रजत जयंती पदक का किया अनावरण, गेवरा–पेंड्रा रेल लाइन से करोड़ों रुपये का लोहा पार, रायपुर एयरपोर्ट पर Cocaine के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सौम्या-रानू समेत इन आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- धार में बड़ा हादसा: खेलने के दौरान लोहे के पाइप के नीचे दबने से 4 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

