द्वारका, गुजरात। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. आज वे द्वारका में सबसे पहले द्वारकाधीश के मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया.
द्वारका में प्रधानमंत्री की प्रमुख बातें
- जीएसटी में राहत से 15 दिन पहले ही आई दिवाली
2. जानकारी के आधार पर हमने जीएसटी में कई बदलाव किए
3. सिंपल टैक्स को और भी सिंपल कर दिया है
4. समुद्री तट की सुरक्षा के लिए होगी मरीन पुलिस
5. मरीन पुलिस की ट्रेनिंग स्पेशल होगी
6. द्वारका में बनाया जाएगा मरीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
7. द्वारका में पर्यटन की अपार संभावनाएं
8. पीएम नरेंद्र मोदी ने ओखा और बेट द्वारका ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखी
9. ओखा और बेट द्वारका ब्रिज के बारे में मोदी ने कहा कि इस ब्रिज से द्वारका को आर्थिक मजबूती मिलेगी
10. टूरिज्म के लिए कनेक्टिविटी जरूरी
11. ये ब्रिज हजारों साल पुराने रिश्तों को भी जोड़ेगा
12. ओखा और बेट द्वारका ब्रिज सांस्कृतिक रिश्तों को भी जोड़ेगा
13. द्वारका में नई चेतना का अनुभव कर रहा हूं
14. आज का द्वारका बदल चुका है
काफिला रोककर पुराने दोस्त से मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना काफिला रोककर पुराने दोस्त हरिभाई से मुलाकात की. बता दें कि नरेंद्र मोदी और हरिभाई एक जमाने में एक ही कमरे में रहते थे. दोनों की दोस्ती 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है.