रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को रायपुर आने वाले हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रायपुर से बीजापुर जाएंगे और वहां आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग करेंगे. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसुराज अभियान और विकास यात्रा की डिटेल ली है और अभियान की तारीफ की है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बीजापुर से आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे. वे प्रधानमंत्री के एआईपी योजना के बदले हुए रूप सेंट्रल असिस्टेंस योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.
संकल्प स्थल का भी होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों की याद में बनाए जा रहे संकल्प स्थल का भी लोकार्पण बीजापुर में करेंगे. साथ ही वे 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी भी सौंपेंगे. 100 हितग्राहियों को आबादी के पट्टे का भी वितरण किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में पहला स्थान मिला है. राज्य का धमतरी जिला ये योजना लागू करने में देशभर में सबसे अव्वल रहा है.
पीएम अपने बीजापुर दौरे के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे.
आयुष्मान भारत योजना
वित्तीय बजट 2018 में स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र में एक नई योजना की घोषणा की गई है, जिसे आयुष्मान भारत योजना नाम दिया गया है. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से गरीब लोगों की मदद करना है. इस योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा. इसके तहत 5 लाख रुपए की राशि मदद के तौर पर मिलेगी.