PM Modi in Raipur, See Photos : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर वह रायपुर पहुंचे. इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. जिनमें विशेष रूप से उन्होंने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद राज्योत्सव 2025 में आगाज कर 14,260 करोड़ रुपये से अधिक के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का रायपुर दौरा… 

इसे भी पढ़ें : PM Modi in Raipur : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल संग्रहालय का किया लोकार्पण, आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है म्यूजियम

रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का आगमन 

विशेष विमान से रायपुर पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भोजराज नाग और अन्य नेतागण मौजूद रहे.

पीएम के रूट पर छत्तीसगढ़ी नृत्यों का प्रदर्शन

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग की अलग-अलग जगहों पर कला मंच बनाए गए थे. जहां छत्तीसगढ़ी नृत्यों का प्रदर्शन किया गया.

बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की दिल की बात

पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने दिल की बात कार्यक्रम में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2,500 बच्चों से संवाद किया.

शांति शिखर भवन का लोकार्पण और उद्घाटन 

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रम्हाकुमारी के नए शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया. 

इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने की विधानसभा अध्यक्ष की तारीफ: कहा – लोकतंत्र को सशक्त बनाने का जीता-जागता उदाहरण हैं डॉ. रमन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के बाहर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव मौजूद रहें. 

इसे भी पढ़ें : CG Rajyotsav 2025: पीएम नरेंद्र मोदी का राज्योत्सव में दिखा छत्तीसगढ़िया अंदाज, ऐसे दी बधाई, देखें Video…

नए विधानसभा भवन का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया.

देश के पहले डिजिटल ट्राइबल संग्रहालय का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Raipur) रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह भव्य संग्रहालय उन आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा की.

राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, 14,260 करोड़ रुपए की सौगात

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें 325 करोड़ रुपए का नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन, 52 करोड़ रुपए का देश का पहले डिजिटल ट्राइबल संग्रहालय, 3,250 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का उद्घाटन और PMAY-G के तहत बने लाखों घर की 1,200 करोड़ रुपए राशि समेत कई अन्य कार्य शामिल है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे थे. पीएम के रूट पर स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी नृत्यों का प्रदर्शन किया. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग 2,500 बच्चों के साथ ‘दिल की बात’ की. इसके बाद प्रजापति ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया. इसके अलावा आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन किया. वहीं राज्योत्सव स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ किया और लगभग 14,260 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात दी.