द्वारका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. आज उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि द्वारका में चारों ओर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. उन्होंने द्वारका के लोगों का धन्यवाद किया.

पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. वहीं ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले ब्रिज के बारे में उन्होंने कहा कि ब्रिज हजारों साल पुराने रिश्ते-नातों को भी जोड़ता है. उन्होंने कहा कि ये ब्रिज संस्कृतियों को भी जोड़ता है. उन्होंने कहा कि ये ब्रिज द्वारका को आर्थिक मजबूती देगा.

उन्होंने कहा कि आज का द्वारका बदल गया है और विकास की नई इबारत लिख रहा है. उन्होंने कहा कि वे द्वारका में नई चेतना का अनुभव कर रहे हैं.

कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी एक महीने में तीसरी बार गुजरात के दौरे पर हैं. वे यहां कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाला ब्रिज भी है. चोटिला, गांधीनगर, वडनगर और भरूच में वे कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. आज वे यहां 5 हजार 825 करोड़ रुपए के 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

मोदी आज द्वारका से सुरेंद्रनगर पहुंचेंगे. वे यहां के चोटिला में गुजरात सरकार और AAI के संयुक्त उपक्रम से बनने वाले राजकोट ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का भूमिपूजन भी करेंगे. सुरसागर डेयरी में ऑटोमेटिक दूध प्रोसेसिंग और पैकेजिंग प्‍लांट का भी शुभारंभ करेंगे.

नरेंद्र मोदी चोटिला से गांधीनगर जाएंगे, जहां के पालज गांव में साबरमती नदी के तट पर बनाए गए IIT के आधुनिक संकुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

अपने दौरे के दूसरे दिन वे अपने गृह नगर वडनगर जाएंगे. यहां वे गुजरात मेडिकल एजुकेशन रिसर्च सोसायटी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे.

आज से चुनाव का बिगुल फूंका

बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले 1 महीने में वे तीसरी बार गुजरात के दौरे पर हैं. सितंबर की 13-14 सितंबर को भी वे बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के लिए वहां के दौरे पर थे. इसके बाद वे 16 और 17 सितंबर के 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात गए थे.

बता दें कि गुजरात में चुनाव का माहौल पूरी तरह से तैयार है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात में गौरव यात्रा निकालेंगे. वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में महिलाओं को संबोधित करेंगी.

मोदी 15 अक्टूबर को फिर आएंगे गुजरात

वहीं पीएम मोदी 15 और 16 अक्टूबर को फिर से गुजरात दौरे पर रहेंगे. गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर गांधीनगर में वे रहेंगे. इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.