सच बोलने में अर्णब गोस्वामी को डर लगता है तो वो मेरे पास आ सकते है. प्राइम टाइम के इस शो में मेरे बाजू में खड़े हो सकते है. उनका डर भाग जाएगा. हां, लेकिन मैं उन्हें कूदने-फांदने नहीं दूंगा.
ये बाते एनडीटीवी के एंकर रवीश कुमार ने अपने शो प्राइम टाइम में कही. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिक टीवी के मालिक और न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सऐप चैट को राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस ने विस्तृत प्रेस कांफ्रेंस की.
इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, पूर्व रक्षा मंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस चैट के अलग अलग पहलुओं पर अपनी बात रखी. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि जिस तरह से चैट में जवानों की शहादत को लेकर बात की गई है वो शर्मनाक है.
आपको बता दें कि इस चैट में पुलवामा हमले की शाम अर्णब गोस्वामी कह रहे हैं कि इस अटैक से हमें खूब फायदा हुआ है. तब भी देशभक्त आईटी सेल और राजनेता इस चैट पर चुप हैं. तब भी जब अर्णब गोस्वामी ने यह नहीं कहा कि यह चैट फर्ज़ी है. देखें रवीश कुमार के साथ ‘प्राइम टाइम’