किसान अब अपनी समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की नकद जमा और निकासी कर सकेंगे. यह सुविधा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितंबर से शुरू की गई है.
शाखा प्रबंधक डी. आर. इंगले ने बताया कि अब किसानों को 35 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें बिजली बिल, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग, एल.पी.जी. गैस बुकिंग, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार पंजीकरण, बी1 नक्शा खंसरा, और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं.
यह सभी सुविधाएं मैनपुर और अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता के बिना, समितियों के स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यालीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक है, जहां किसान आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत धान बोनस और समर्थन मूल्य धान की राशि भी किसान अपनी निकटतम समिति में 10 हजार रुपये तक नकद जमा और आहरण कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाकर किसान असुविधा और भीड़-भाड़ से बच सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक