बालकृष्ण अग्रवाल, मरवाही।  मरवाही में आज शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अंडी के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को हटाए जाने के मांग को लेकर स्कूल के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दिया और जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्रों ने प्राचार्य पर प्रताड़ना और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया है.

मरवाही विकासखंड के हायर सेकेडरी स्कूल अंडी में आज छात्र छात्राओं ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्कूल के छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य एन एस ठाकुर के द्वारा बच्चों को बेवजह मारपीट किया जाता है और प्रताडि़त किया जाता है.  बीते दिनों एक छात्रा का तबियत बिगडने पर भी गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए न ही छात्रा के परिजनों को जानकारी दी न ही अस्पताल भेजा गया. जिसके चलते छात्रा दर्द से घंटों स्कूल में तडपती रही.  घटना के जानकारी पर मौके पर पहुंचे मरवाही तहसीलदार और बीईओ ने बच्चों से ज्ञापन लेकर मामले में उचित कार्रवाई व व्यवस्था सुधारे जाने का आश्वासन दिया.