अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कसडोल विकासखंड के ग्राम देवरूंग प्राथमिक शाला में पदस्थ हेडमास्टर समीर कुमार मिश्रा का कारनामा सामने आया है. समीर कुमार खुद स्कूल ना जाकर एक शिक्षिका को स्कूल में अपनी जगह पढ़ाने के लिए बतौर 4000 रुपये प्रतिमाह में रखा है. ये पिछले 6 महीने से चल रहा है.

मीडिया में मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव अपना पल्ला झाड़ते हुए कार्रवाई की बात कह रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर उक्त हेडमास्टर का ये कृत्य पीछले कई महीने से चालू है, लेकिन अधिकारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि स्कूलों की नियमित जांच करें. जानकारी के मुताबिक उक्त हेडमास्टर को हर महीने की सैलरी भी मिल रही है. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.