रायपुर। दीवाली से पहले एक तरफ जहां रमन सरकार किसानों को सौगातें दे रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के यात्रियों को भी एक बड़ी सौगात सरकार ने दी है. दरअसल रमन कैबिनेट ने 18 मार्गों पर एसी बसों के परिचालन को आज मंजूरी दी.  शनिवार की शाम कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण लेते हुए नॉन स्टॉप यात्री वाहनों को एक वर्ष के लिए देय मासिक टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. यह छूट छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधन अधिनियम 1991 की धारा 21 के तहत दी जाएगी.
जिन 18 मार्गों में एसी बसें चलेंगी उन्में-
रायपुर से अंबिकापुर ( स्टॉपेज- हाईकोर्ट और बिलासपुर सिटी)
रायपुर से कोरबा ( स्टॉपेज- हाईकोर्ट और बिलासपुर सिटी)
रायपुर से जांजगीर-चांपा ( स्टॉपेज- हाईकोर्ट और बिलासपुर सिटी)
रायपुर से बिलासपुर ( स्टॉपेज- हाईकोर्ट और बिलासपुर सिटी)
रायपुर से रायगढ़ ( स्टॉपेज- हाईकोर्ट )
रायपुर से सारंगढ़( स्टॉपेज- बलौदबाजार )
रायपुर  से महासमुंद ( नान स्टॉप)
रायपुर से गरियाबंद ( नान स्टॉप)
रायपुर से धमतरी ( नान स्टॉप)
रायपुर से कांकेर ( नान स्टॉप)
रायपुर से जगदलपुर (स्टॉपेज –  कोण्डगांव )
रायपुर से बालोद ( स्टॉपेज- दुर्ग )
रायपुर दुर्ग ( नान स्टॉप)
रायपुर से राजनांदगांव ( नान स्टॉप)
रायपुर से बेमेतरा ( नान स्टॉप)
रायपुर से मुंगेली ( नान स्टॉप)
रायपुर से कवर्धा ( स्टॉपेज- बेमेतरा )

ये दो निर्णय भी हुए –
इसके साथ ही दो और निर्णय कैबिनेट में लिए गए।  एक शासकीय खरीदी के लिए राज्य सरकार केन्द्र सरकार के जेम पोर्टल का उपयोग करेगी. वर्मतान में सभी शासकीय विभाग अपने उपोयग सामग्री खरीदने के लिए राज्य सरकार के भंडार क्रय नियम 2002 का पालन कर रहे हैं. लेकिन अब किसी भी तरह के शासकीय खरीदी के लिए केन्द्र सरकार के डीजीएसएनडी द्वारा संचालित वेब पोर्टल गवर्मेंट ई-मार्केट प्लेस(जेम) का उपयोग राज्य सरकार करेगी.  इस वेब पोर्टल का उपयोग करने के लिए राज्य शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जेम , भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ एमओयू किया जाएगा.
वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के पद पर के.आर.पिस्दा और सदस्य के पद पर डॉ. मोतीलाल बाचकर की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया.