वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह
रायपुर. आज भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रायपुर केंद्रीय जेल में भी बड़ी संख्यां में बहने अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची.
जब वे राखी बांधने पहुंची तब वहां तेज बारिश हो रही थी, लेकिन सैकड़ों की संख्यां में बहने अपने हाथों में छाता लेकर घंटों लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतेजार कर रही है. जेल प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक 600 से ज्यादा बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधने का रजिस्ट्रेशन कराया था. इस मौके पर कई बार माहौल काफी भावुक हो गया. जेलों में बंद कैदियों से मिलने के लिए सुबह करीब 8 बजे के पहले लाइन लगनी शुरु हो गई थी. जेल प्रशासन की ओर से बहनों को जेल में बंद उनके भाइयों के हाथों पर राखी बांधने और मिठाई खिलाने का मौका दिया गया. जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए लाए जाने वाले सामान और मिठाइयों की तलाशी ली गई नाम पुकारे जाने के बाद बहनों को मुलाकात कक्ष में जाने का मौका दिया गया.