कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने बुधवार को ग्वालियर में ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान फिर प्रीतम लोधी के बोल उस वक्त बिगड़ गए, जब उनका गुस्सा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के लिए फूटा और लोधी ने धीरेंद्र शास्त्री को जनाना तक कह दिया। प्रीतम लोधी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री कहीं मेरे सामने मुझे मिल गया तो उसका पेंट गीला हो जाएगा, वह जनानो की तरह बोलता है, हिजड़ो की तरह ताली पीट-पीटकर बातें करता है। प्रीतम लोधी कोई अंगूर का दाना नहीं है जो उसे मसल के फेंक दिया जाएगा।
दरअसल, प्रीतम लोधी ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के खरैह में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंच से ब्राह्मणों के लिए कई अपमानजनक शब्द कहे थे। लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि ब्राह्मण बेवकूफ बनाकर भागवत कराते हैं। सुंदर महिलाओं को देखकर उनके घर खाने की बोलते हैं। देसी घी के पकवानों से भोजन की बोलते है। इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि पंडित जी बैठेंगे बहुत ऊंची जगह पर तुम कहां बैठोगे नीचे सबसे नीचे। वह तुम्हें साथ 8 घंटे पागल बनाएगा और हम बनते हैं।
प्रीतम लोधी के इस बयान के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने अपने कथा के मंच से प्रीतम को मसल देने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर कथा व्यास नहीं होते, ब्राह्मण नहीं होते, तो तुम अपने बाप का नाम नहीं जान पाते। हम जातिवाद की बात नहीं करते है। कथावचक और ब्राह्मणों की जरूरत है। जिससे राम को जान सको। श्री कृष्ण को जान सको. ये (प्रीतम लोधी) मुझे मिल जाएं तो मैं मसल दूं। इस बयान को लेकर लोधी ने धर्मेंद्र शास्त्री को धमकी दी है।
जान से मारने की मिल रही धमकियां- प्रीतम
प्रीतम लोधी ने यह भी कहा है कि भाजपा छोड़ने के बाद अब मुझे टारगेट किया जाएगा। सत्ता उनके हाथ में है, अधिकारी उनके हाथ में है, वह सब कुछ कर सकते हैं। प्रीतम ने कहा कि मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो, किसकी फाइल खोलनी है, किसको हिस्ट्रीशीटर बनाना है, मैं एक दिन में किसी को भी बदमाश बना दूंगा। सबको पता है यह सब सरकार के इशारे पर ही होता है। आगे उन्होंने कहा कि गलती सबसे होती है, मुझसे भी हुई। मैंने माफी मांग ली, लेकिन मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जिला बदर करने का काम किया जा रहा है। अब मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा, मैंने अब ओबीसी महासभा जॉइन कर ली है।
प्रीतम लोधी ने लोगों को सलाह दी है कि अब वक्त आ गया है कि हरिजन बाल्मिक जाटव समाज के लोगों की पूजा की जानी चाहिए, क्योंकि वह भी मानव है। वह किसी फैक्ट्री से नहीं आए हैं, ब्राह्मणों को पूजा जा रहा है तो इनको भी पूजा जाना चाहिए, तब सच्चे दिल से अच्छा लगेगा।
वहीं मीडिया के सवाल- क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पार्टी में हाशिए पर रखा गया है इस पर प्रीतम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कल्याण सिंह, प्रहलाद पटेल, साक्षी महाराज, उमा भारती को पार्टी से निकाला जा चुका है। प्रीतम लोधी को भी निकाल दिया गया। मैं भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्ववादी विचारधारा को पसंद करते हुए जुड़ा था, लेकिन अब लोगों के साथ पार्टी में अन्याय होने लगा है, इसलिए अब माहौल ठीक नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन और ब्राह्मण समाज से माफी मांग लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब यह मामला शांत होगा, लेकिन एक बार फिर प्रीतम लोधी के बिगड़े बोल के चलते सियासत गरमा गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक