Prithviraj Harichandan Reacts to Bhakta Das Statement: भुवनेश्वर. नुआपड़ा में कांग्रेस की अपमानजनक हार को लेकर पीसीसी अध्यक्ष भक्त दास के बयान पर कानून, निर्माण एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘वे हार के कारण बताकर अपनी कमजोरियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. बेहतर होता अगर पीसीसी अध्यक्ष भक्त दास अपनी हार स्वीकार कर लेते.’
Also Read This: AMA सुवाहक योजना लॉन्च: ओडिशा सरकार बनाएगी 1,100 महिलाओं को आत्मनिर्भर टैक्सी चालक

कांग्रेस के विभाजनकारी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
गौरतलब है कि कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष भक्त दास ने नुआपड़ा में कांग्रेस की अपमानजनक हार को लेकर कहा है कि सभी दलों में विभाजनकारी लोग होते हैं. और हमारी पार्टी कांग्रेस में भी विभाजनकारी लोग हैं. जिनके कारण पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इस कारण विभाजनकारी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भक्त दास ने आगे कहा, कांग्रेस दूसरे स्थान पर है, लेकिन हम फिर भी आत्म-समीक्षा करेंगे.
Also Read This: 151वीं बिरसा मुंडा जयंती: CM माझी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, सुंदरगढ़ को दिया 1345 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
नुआपड़ा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल ने धन, बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. भाजपा की मशीनरी, बल और रणनीति के खिलाफ लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार का 40,000 वोट जीतना कोई असामान्य बात नहीं है. पीसीसी अध्यक्ष भक्तचरण दास ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच, कांग्रेस ने नुआपाड़ा की जनता का दिल जीत लिया है और मुख्य विपक्षी दल की भूमिका हासिल की है.
दास ने कहा, संघर्ष का रास्ता फूलों से नहीं, बल्कि कांटों से भरा होता है. यह एक लंबी लड़ाई है, यह आज या कल की बात नहीं है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को जमीन पर उतरकर लड़ाई जारी रखनी होगी. जीत या हार निश्चित नहीं है. इसलिए, हमें लड़ना होगा, उन्होंने कहा.
Also Read This: कोटिया में गरमाया सीमा विवाद: ओडिशा की आंध्र प्रदेश हेल्थ कैंप पर सख्त कार्रवाई, शिविर बंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

