सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आज अपनी मांगो को लेकर भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल प्राइवेट स्कूल संचालक लंबे समय से आरटीआई का भुगतान करने समेत कई मांगो को लेकर ज्ञापन और स्कूल की चाबियां भी सौंप चुके हैं।
इसे भी पढे़ं : BIG BREAKING: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP में 27% OBC आरक्षण लागू करने का आदेश जारी
स्कूल संचालकों का कहना है 12-13 अगस्त को आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं की गई। कोरोनाकाल में स्कूल बंद रहें हैं। जिसके चलते आर्थिक स्थिति खराब हुई है और घर चला पाना भी मुश्किल हो गया है। उसके बावजूद सरकार की तरफ से मान्यता के नाम पर स्कूलों का परीक्षण-निरीक्षण कराया जा रहा है और 25 सालों से आरटीआई का भुगतान भी नहीं किया गया।
इसे भी पढे़ं : यहां जू में वाइट टाइगर ने दो शावकों को दिया जन्म, कुनबा बढ़कर तीन से हुआ चार
क्या है प्राइवेट स्कूल संचालकों की मांग ?
- मान्यता के नाम पर शिक्षा विभाग परीक्षण निरीक्षण बंद करें
- 5 साल के लिए स्कूलों की मान्यता जारी की जाए
- RTI का भुगतान करने की मांग की, 25 साल से रुका है भुगतान
- सरकार से स्कूल का बिजली बिल और बैंक की किस्तें माफ करने की भी मांग
- सरकारी स्कूलों में बिना टीसी के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाए
इसे भी पढे़ं : रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग
प्राइवेट स्कूल संचालक करेंगे प्रदर्शन
प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 52 जिलों के स्कूल संचालक हर रोज आकर यानि की 52 दिन तक डीपीआई के बाहर प्रदर्शन करेंगे और हर रोज राष्ट्रगान के साथ आंदोलन समाप्त किया जाएगा। क्योंकि हम लोग पढ़े लिखे लोग है। ना कि किसी राजनेतिक दल से कल विदिशा जिले के स्कूल संचालक भोपाल आ कर प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढे़ं : बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, कमलनाथ ने कहा- अबकी बार GDP बढ़ाने वाली सरकार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक