मुंबई. आंखें मटकाने की अदा से सुर्खियों में आई मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मुश्किलें बढ़ गई है. और उनकी मुश्किल की वजह भी यही आंख मटकाना है. प्रिया प्रकाश को भी नहीं पता होगा कि उनकी आंख मटकाने की इस अदा के खिलाफ कोई सुप्रीम कोर्ट भी जा सकता है. लेकिन यह सच है.
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका
प्रिया प्रकाश वारियर के आंखें मटकाने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है. जिसमें याचिकाकर्ता का कहना है कि ‘आंखें मटकाना इस्लाम में हराम’है. प्रिया प्रकाश के गाने ‘मनिकया मलराया पूरी’ के खिलाफ कुछ लोगों ने आवाद उठाई है और सुप्रीम कोर्ट में इस गाने को बैन करने के लिए भी याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि मलयाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ का गाना ‘मनिकया मलराया पूरी’ इस्लाम के खिलाफ है और आंखें मटकाना इस्लाम में हराम बताया गया है.
‘अब क्यों हो रही है आपत्ति?’डायरेक्टर
बता दे कि इस गाने को बैन करने की मांग इससे पहले भी की जा चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर ओमार लुलु ने गाने पर बढ़ रहे विवाद को लेकर कहा था कि उनके गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और उत्तरी केरल के मालाबार इलाके में लोग 40 सालों से इस गाने को गा रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘सीएमए जब्बर द्वारा लिखा गया ये गाना उत्तरी केरल में शादियों और समारोह के वक्त गाया जाता है. मुस्लिम्स 1978 से इस गाने को गाते आ रहे हैं. यदि ‘ये तब आपत्तिजनक नहीं था, तो अब क्यों है?’
ये है प्रिया प्रकाश वारियर
एक मलयाली एक्ट्रेस है प्रिया प्रकाश वारियर जो कि केरल के त्रिशूर (केरल) की रहने वाली हैं. प्रिया त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी कॉम फर्स्ट र्इयर की पढ़ाई कर रही हैं. प्रिया ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) से डेब्यू करने जा रही हैं.
एक अदा ने सबको बना दिया था दिवाना
वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले प्रिया प्रकाश वेरियर के एक वीडियो ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया सुर्खियों में ला दिया था. प्रिया की फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के गाने ‘मनिकया मलराया पूरी’ गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रश का खिताब मिल गया था. इस वीडियो ने रातोंरात प्रिया को स्टार बना दिया था. जिसके बाद प्रिया के सोशल मीडिया फैंस में काफी इजाफा हुआ था. जिसके बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है. इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 50 लाख पहुंच गई है.