नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा गांधी को डेंगू हो गया है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 23 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं.
सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डीएस राणा का कहना है कि शुरु में प्रियंका को बुखार था बाद में जांच के बाद ये डेंगू निकला. उनका कहना है कि प्रियंका की सेहत में सुधार हो रहा है.
इस खबर के सामने आने के बाद प्रियंका के शुभचिंतकों की चिंता बढ़ गई है. हांलाकि गांधी परिवार या कांग्रेस की ओर से प्रियंका को लेकर कोई बयान नहीं आया है.
उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 657 केसों को रिकॉर्ड किया गया है. इनमें से 325 मरीज दिल्ली के हैं और 332 अन्य राज्यों के हैं. इनका दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में उपचार हुआ है. दक्षिण दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में सर्वाधिक 64 डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.