मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में जोनस ब्रदर्स के गानों सकर और कूल के रिलीज इवेंट में पहुंचीं थीं जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. इसके बाद से पूरा परिवार कॉन्सर्ट और पार्टी करता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ जोनस ब्रदर्स अपनी एलबम रिलीज होने के बाद से छाए हुए हैं वहीं प्रियंका चोपड़ा भी कहीं पीछे नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bv9jILmgJMD/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

दरअसल हाल ही में जोनस ब्रदर्स का कॉन्सर्ट हुआ और इसके बाद का प्रियंका का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक छोटी बच्ची से मिल रही हैं. तभी प्रियंका की एक फैंस के चिल्लाने की आवाज आती है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है. ‘प्रियंका.. आई लव यू. माई देसी गर्ल’ इसके बाद उनके फैंस प्रियंका का देसी गर्ल गाना गाने लगती है. ये सुनकर प्रियंका उन फैंस की तरफ हाथ हिलाकर उन्हें ग्रीट करती हैं और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाती हैं. प्रियंका का ये वीडियो एटलांटा का है.

https://www.instagram.com/p/Bv4dQpZgIcC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

हाल ही में जोनस ब्रदर्स का एलबम कूल रिलीज हुआ है, प्रियंका के पति निक जोनस, जेठ जो जोनस व केविन जोनस पर फिल्माया गया यह गाना बहुत चर्चा में है.  इस नए गाने का नाम ‘कूल’ है. इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना गाना सकर रिलीज किया था.

https://www.instagram.com/p/BvdOXHNAuY1/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल राजस्थान के जोधपुर में शादी की थी. दोनों की शादी उम्मैद पैलेस में हुई थी. हिंदू और क्रिश्चियवन रीति- रिवाजों से हुई शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक में काम कर रही हैं. इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.