नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा एक नए विवाद में फंसते नजर आ रही है. दरअसल 68वें एमी अवॉर्ड में एक टीवी जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि “Indian Films is all about hips and boobs” ये भद्दा बयान देने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा खास अंदाज में डांस करती है. प्रियंका के इस बयान के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उनके खिलाफ बयान देने वालों की बाढ़ सी आ गई है. लोगों का कहना है कि जिस भारतीय सिनेमा ने प्रियंका को नाम, दौलत शोहरत सब कुछ दिया उसी के बारे में ऐसा कहना ठीक उसी तरह है जिस तरह कुछ लोग उसी थाली में थूकते हैं जिसमें खाते हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने टीवी सीरियल क्वांटिको के उस एपीसोड को लेकर विवाद में आई थी जिसमें हिंदु आतंकवाद के बारे में कह कर भारत को बदनाम किया जाता है. बाद में क्वांटिको के प्रोड्यूसर और प्रियंका चोपड़ा ने इस पर सफाई देते हुए माफी मांगी थी.
अब इस नए बयान से प्रियंका एक बार फिर विवाद में आ गई है. इस बार शायद उनके सहकर्मी भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दें.
देखिए वीडियो-
What A Low-Life Hypocrite Loser!
.
In First Place If u Had Such a Sick Opinion about HindiMovies then why did u work in them? These Ungratefuls
Forget their roots – use their Country Fans, people around them just as Stepping Stones for Higher Goals & Ambitions @priyankachopra pic.twitter.com/TwKxXrVYc4— Jay® (@SaffronJay) June 10, 2018