मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी की चर्चा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चल रही है. आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है.

प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी मंगेतर निक जोनास के साथ 2 दिसंबर को शादी कर रही हैं. इसकी खास बात ये है कि शादी के वेन्यू के लिए प्रियंका ने दुनिया के सबसे बड़े महल को चुना है. राजस्थान का उम्मेद भवन पैलेस न सिर्फ अपनी भव्यता बल्कि खूबसूरती के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. अब प्रियंका इस शाही महल में शाही शादी करेंगी.

जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन करीब 30 एकड़ में फैला है औऱ इसे दुनिया के बेहतरीन होटेल्स में शुमार किया जाता है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका की शादी में हालीवुड से लेकर बालीवुड तक के कई सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.