एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ (Heads of State) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसे भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जा रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक्शन करते दिख रही हैं.

प्रियंका ने शेयर किया बीटीएस वीडियो
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का बीटीएस वीडियो है. वीडियो में अभिनेत्री एक दरवाजे को पैर से मारते हुए दिख रही हैं, जिससे वह दरवाजा टूट जाता है. वहीं, एक और सीन में वो बंदूक लेकर एक्शन सीन कर रही हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
साथ ही इस वीडियो में एक सीन देखकर लगता है कि वो थकने वाली हैं, लेकिन अचानक फिर से शूट करने के लिए तैयार हो जाती हैं. इसके अलावा वीडियो में उनका मस्ती भरा अंदाज भी दिख रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) डांडिया खेलती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘इसे घर पर ना आजमाएं.’
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
क्या है हेड्स ऑफ स्टेट
हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ (Heads of State) दुनियाभर में 2 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जॉन सीना, इदरीस एल्बा और जैक क्विड नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी दो विश्व नेताओं पर आधारित है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और यूके के प्रधानमंत्री के बारे में दिखाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक