प्रियंका चोपड़ा इनदिनों फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जो कि ये साबित कर रहे हैं. दरअसल ये फोटोज मियामी बीच की हैं जहां प्रियंका चोपड़ा फैमिली हॉलिडे बिता रही हैं. इस दौरान पीसी पति निक जोनस और फैमिली फ्रेंड्स के साथ दिखीं. खास अटेंशन उनकी एक बच्चे के साथ खेलते हुए सामने आईं फोटोज ने खींचा. इनमें प्रियंका चोपड़ा बच्चे का साथ मस्ती करती, कभी उसके लिए घुटनों पर बैठती तो कभी उसे गोद में लिए दिखीं. तस्वीरों में बच्चे के साथ प्रियंका की बॉन्डिंग जबरदस्त दिख रही है.
https://www.instagram.com/p/BvZ8uc7HlcR/
प्रियंका के साथ दिख रहे इस बच्चे का नाम Aydin है. मियामी के एक रेस्त्रां में भी खाना खाते वक्त प्रियंका बच्चे को गोद में लिए दिखीं. फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका ने इसका कैप्शन फैमिली दिया है. वैसे इस हॉलिडे पर प्रियंका का पेट भी उनके साथ रहा. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लगभग 4 महीने पूरे हो चुके हैं. कपल फिलहाल न्यू मैरिड लाइफ एजॉय कर रहा है. बीच में पीसी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें आई थीं लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था.
https://www.instagram.com/p/BvZgfhMncAG/
बात अगर प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की करें तो वो बहुत जल्द फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. फिल्म में पीसी एक बार फिर ‘दिल धड़कने दो’ के एक्टर फरहान अख्तर के साथ दिखाई देने वाली हैं. फरहान और प्रियंका के साथ फिल्म में जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं. द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की लाइफ पर बेस्ड है. जिनकी एक गंभीर बीमारी के चलते 18 साल की उम्र में ही डेथ हो गई थी. फिल्म को प्रियंका के अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूज कर रहे हैं. हाल ही में प्रियंका ने फिल्म का अंडमान एंड निकोबार वाला शूट पूरा किया है. फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BvZgPGGHAow/
प्रियंका के पास द स्काई इज पिंक के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म भी पाइपलाइन में है. कहा जा रहा है कि वो गंगूबाई में नजर आएंगी.