एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनकी पति निक जोनस (Nick Jonas) की भतीजी वैलेंटिना का आज जन्मदिन है. वैलेंटिना, निक के भाई केविन जोनस और डैनियल जोनस की बेटी हैं. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वैलेंटिना के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए एक खास नोट भी लिखा है.

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वैलेंटिना के साथ एक प्यारी फोटो शेयर किया है, जिसमें वे वैलेंटिना को गोद में लिए हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. वैलेंटिना ने कान बंद करने वाले हेडफोन पहने हुए हैं और हाथ में बज लाइटईयर खिलौना पकड़ रखा है. यह फोटो जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट के दौरान की है. इसको शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कैप्शन में लिखा, ‘तुम जादू हो वैलेंटिना. जन्मदिन मुबारक. मैं तुमसे प्यार करती हूं.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
निक के परिवार के करीब हैं प्रियंका
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सिंगर निक जोनस की पत्नी हैं और जोनस परिवार के बेहद करीब हैं. वे अक्सर निक के कॉन्सर्ट और परिवार की पार्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने न्यूयॉर्क में निक के साथ करवा चौथ मनाया था. निक अपने टूर से घर लौटे और सरप्राइज दिया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं.
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
प्रियंका का वर्कफ्रंट
आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आई थीं. वहीं, अब वो निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘SSMB29’ में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा प्रियंका ‘द ब्लफ’ में भी नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

