ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आज 6 अक्टूबर को एक्ट्रेस की भाभी नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) का जन्मदिन है, इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भाभी को बधाई दिया है. इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया प्यारा वीडियो

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी भाभी नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) के जन्मदिन को खास बनाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हमारे परिवार की परी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आशा है कि आप ढेर सारी खुशियां और प्यार से हमेशा भरी रहेंगी.’

Read More – एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ranbir Kapoor और Deepika Padukone, एक-दूसरे को लगाया गले …

इस वीडियो की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) और भाभी नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) के साथ रिसेप्शन पार्टी की फोटो को लगाया है. इसके बाद एक और तस्वीर आती है जिसमें प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा शादी की कुछ झलकियों के अलावा, एक्ट्रेस ने नीलम और अपनी बेटी मालती की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर किया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वो महेश बाबू के साथ निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी ‘SSMB29’ में नजर आने वाली हैं. खबर ये भी है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) निर्देशक संजय लीला भंसाली की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक स्पेशल डांस नंबर भी कर सकती हैं.