नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिसे कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि वह दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ट्विटर पर प्रियंका गांधी ने कहा: ‘एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं. घर पर ही आइसोलेशन में हूं और पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. मंगलवार शाम को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी.

सावधानी बरतने की अपील

खड़गे ने ट्वीट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,047 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है. जबकि 54 लोगों की मौत की सूचना है.

इसे भी पढ़ें : CG के 2 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, 7 अफसरों की टीम कर रही दस्तावेजों की जांच