लखनऊ. PGI (Post Graduate Institute) से रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन की बेटी प्रियंका का शव बुधवार को थाईलैंड से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा.जहां दोबारा उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने PGI थाने में दामाद डॉ. आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बेटी की मौत के सात घंटे पहले आशीष ने एक वीडियो भेजा था. 36 सेकंड के इस वीडियो में प्रियंका के कहा था कि… यहां सच्चे प्यार करने वालों की कद्र नहीं होती.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका की शादी 2017 में उरई मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष श्रीवास्तव से हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. जिसके बाद 2022 सितंबर को प्रियंका ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि इसके बाद दोनों में समझौता हो गया था. फिर बीते 4 जनवरी को आशीष प्रियंका को घुमाने के लिए थाईलैंड लेकर गया. जहां से प्रियंका तो वापस नहीं आई लेकिन बाथटब में डूबने से उसकी मौत की खबर जरूर आ गई. उसकी मौत 8 जनवरी को हुई.
इसे भी पढ़ें : मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान
आशीष का चल रहा था अफेयर
शिकायत के मुताबिक शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच तनाव था. प्रियंका को आशीष के अफेयर के बारे में पता चल गया था. जब उसने विरोध किया तो आशीष उसे प्रताड़ित करने लगा. जिस पर उसने पुलिस में शिकायत की. फिर भी बात नहीं बनी तो प्रियंका और आशीष के पिता ने आशीष को समझाइश दी. जिसके बाद कुछ दिन तक मामला शांत रहा. फिर जब दोनों का बेटा हुआ उसके बाद फिर से दोनों में विवाद शुरु हो गया.
8 जनवरी की रात को क्या हुआ?
शिकायत के मुताबिक 4 जनवरी को आशीष उनकी बेटी को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि बाथटब में डूबने से प्रियंका की मौत हो गई है. पिता ने आशीष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें