सत्यपाल राजपूत, रायपुर। डीकेएस हॉस्पिटल में मरीज़ के परिजनों के लिए परिसर में ही ठहरने की व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में पार्किंग व दुकानों के सामने ठहरने के लिए मजबूर थे. परिजनों की इस समस्या को देखते हुए अब प्रबंधन ने हॉस्पिटल के तीसरे फ़्लोर में व्यवस्था की है. फ्लोर में सुरक्षा गार्ड भी तैनात किया गया है. मरीज के परिजनों ने बताया कि पहले बाहर रहते थे, उससे तो ये बेहतर व्यवस्था है. अभी खाने में थोड़ी समस्या हो रही है.
राजनांदगांव से मरीज़ लेकर डीकेएस हॉस्पिटल पहुंचे परिजन ने बताया कि पहले बाहर रहते थे, अब ऊपर में रहने के लिए कहा गया है, ऊपर आए हैं. पानी नीचे से लेकर आते हैं. खाना हमारे परिजन के घर से आता है.
गरियाबंद के लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिन से उनके परिजन का इलाज चल रहा है. सात आठ दिन हॉस्पिटल के बाहर था. दुकान के सामने सो रहा था, अब हॉस्पिटल के फ्लोर में रहते हैं. एक बड़ा हॉल है वहीं अपने व्यवस्था के साथ रहना पड़ता है. बीच में 3 चार दिन खाना देना बंद कर दिए थे अभी दो दिन से फिर मिल रहा है. सुबह शाम दो टाइम खाना मिलता है और यहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात है.
हॉस्पिटल के अधीक्षक शिप्रा शर्मा ने कहा कि एक-एक करके सभी व्यवस्था ठीक किया जाएगा. काफ़ी समय से किसी के हाथ में कमान नहीं था, इसलिए बहुत कुछ अव्यवस्था थी, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है.