अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम गोपालपुर स्थित पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को छात्रों के साथ मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद शनिवार को सिलोंडी चौकी पुलिस ने जांच शुरू की थी। अब रविवार सुबह स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान महिला अतिथि शिक्षिका दुर्गेश राय को शामिल नहीं होने देने का मामला सामने आया है।

बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई

अतिथि शिक्षक ने बताया कि, बच्चों के विवाद में प्राचार्य मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि मेरे द्वारा शिकायत करवाई गई है। ऐसी बातों को लेकर प्राचार्य से कहां सुनी हो गई। स्कूल में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। मामला इतना बढ़ गया की महिला शिक्षिका ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और प्राचार्य के ऊपर पूर्व से मानसिक प्रताड़ित करने एवं गंभीर आरोपों का आवेदन पुलिस थाने में दिया।

‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’, बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची पर कांग्रेस का तंज, कहा- इतनी मशक्कत के बाद सिर्फ 2 जिलों की आई लिस्ट

मारपीट में घायल अश्विनी लोधी छात्र अपनी मां एवं ग्रामीणों के साथ चौकी में कार्रवाई न होने पर थाने में आकर फिर से आवेदन दिया। और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य से मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। प्राचार्य ने बताया कि, अनुशासन बनाने के कारण कड़ाई की गई थी। जिसके कारण झूठी शिकायत हो रही है। स्कूली बच्चों से जुड़े गंभीर मामले में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी मामले से अवगत करवाया है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, महिला अतिथि शिक्षिका की शिकायत प्राप्त हुई हैं। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा हैं। बच्चो से मारपीट मामले में जांच शुरू है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m