अमृतसर। हादसे के बाद अमेरिकी प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए विदेशी ट्रक ड्राइवरों, खासकर भारतीय और पंजाबी मूल के ड्राइवरों को वर्क वीज़ा जारी करने पर रोक लगा दी है. हादसे के बाद अमेरिकी प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए विदेशी ट्रक ड्राइवरों, खासकर भारतीय और पंजाबी मूल के ड्राइवरों को वर्क वीज़ा जारी करने पर रोक लगा दी है.

इस फैसले से अमेरिका में मौजूद करीब 1.5 लाख पंजाबी ट्रक ड्राइवरों की आजीविका खतरे में पड़ गई है. दशकों से ये ड्राइवर अमेरिकी सप्लाई चेन की रीढ़ माने जाते रहे हैं.
पंजाब के मंत्री की अपील
पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री संजेव अरोड़ा ने इस फैसले पर चिंता जताते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति की गलती की सज़ा पूरे समुदाय को नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने विदेश मंत्रालय से अपील की कि अमेरिकी प्रशासन से उच्च-स्तरीय बातचीत कर वीज़ा रोक का समाधान निकाला जाए.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट पियर्स हाईवे पर पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह (28) ने अचानक ट्रक से गलत यू-टर्न ले लिया. उसी समय पीछे से आ रही मिनीवैन ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि हरजिंदर सिंह और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच निकले.
हादसे के बाद हरजिंदर सिंह पर वाहन दुर्घटना से मौत के तीन मामले दर्ज किए गए. शनिवार को सेंट लूसी काउंटी की जज लॉरेन स्वीट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए राहत देने से इनकार कर दिया.