लखनऊ. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित तमाम सत्ता और विपक्ष के सदस्य उपस्थित हैं. सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल भी आज सदन में मौजूद हैं और सपा सदस्यों वाली लॉबी में बैठी हैं.

सदन में समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण की घटनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं बच्चियों के यौन शोषण की घटनाओं हो रही हैं, इंडिया में यूपी ऐसे मामलों में टॉप पर है, तो सरकार क्या कदम उठा रही है. कल सदन में डिप्टी सीएम ने महिला सदस्य मेरे सवाल पर नंगा जैसा शब्द का उपयोग किया तो महिलाओं के प्रति उनकी और सरकार की सोच को दर्शाता है.

सीएम योगी ने दिया ये जवाब

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्य रागिनी सोनकर के सवाल पर कहा कि उन्होंने महिला सुरक्षा और सेक्सुअल हरेशमेन्ट का मुद्दा उठाया है, यौन शोषण की घटनाएं घर के अंदर और बाहर हो रही हैं. पूर्व की तुलना में ऐसी घटनाओं में कमी आई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक