आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट ने उत्पादन शुरू कर दिया है. औद्योगीकरण का वर्षों पुराना सपना आखिरकार बस्तर में पूरा हुआ. साल 2003 से इस प्लांट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी और 2023 में अब इस प्लांट ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस स्टील प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों जल्द ही किया जाए.

3 मिलियन टन सालाना की उत्पादन वाले इस एनएमडीसी स्टील प्लांट में हॉट मेटल के उत्पादन के 9 दिन बाद अपने अंतिम उत्पाद एचआर कॉइल का उत्पादन शुरू कर दिया है. एनएमडीसी के कार्यवाहक सीएमडी एवं निदेशक अमिताव मुखर्जी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश में जिस दिन चंद्रयान ने चांद पर लैंड किया ठीक उसके अगले दिन बस्तर के स्टील प्लांट में भी उत्पादन की प्रक्रिया अंतिम रूप से शुरू कर दी गई है, जो बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने बताया, बीते 6 दशक से भी अधिक समय से बस्तर के बैलाडीला से एनएमडीसी लौह अयस्क का खनन कर रहा है, लेकिन यह लौह अयस्क देश और विदेश में स्टील उत्पादक संस्थाओं को बेचा जाता था. इसका विशेष फायदा बस्तर में नहीं था, लेकिन अब एनएमडीसी बस्तर में ही स्टील प्लांट के जरिये उत्पादन करेगा, जिससे पूरे बस्तर की दिशा बदलेगी. स्टील प्लांट के रूप में बड़ा उद्योग शुरू होने से बस्तर के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है. माना जा रहा है कि इस स्टील प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों जल्द ही किया जाए.