प्रवीण साहू, अभनपुर– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. इसके साथ ही 12वीं व्यावसायिक पाठ्य क्रम का परिणाम भी जारी कर दिया, जिसमें अभनपुर के ग्राम टोकरो के रहने वाले डमेंद्र साहू ने स्टेनो ग्रुप में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. डमेंद्र की सफलता दूसरों के लिए अनुकरणीय है, क्योंकि उसने यह सफलता मजदूरी कर प्राप्त की है.

डमेंद्र के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. इसलिए वह अपने पिता रेवतराम साहू और भाई की तरह परिवार चलाने में सहयोग करता है. वह ठेकेदार के अधीन वॉल पेंटिंग का काम करने जाता है.

डमेंद्र अपने गांव टोकरो से रोज पुरानी साइकिल में 6 किलोमीटर दूर अभनपुर के शासकीय स्कूल में पढ़ने जाता है. स्टनों में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल करने से वह बेहद खुश है. इसके लिए उसने अपने गुरुजनों, माता-पिता और सहपाठियों को श्रेय दिया है.

परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण डमेंद्र ने आगे की पढ़ाई के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है. उन्होंने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेकर करियर के लिए रणनीति बनाने की बात कही है.